NMDC

एनएमडीसी लिमिटेड भारत सरकार, इस्‍पात मंत्रालय के अधीन एक नवरत्‍न कंपनी है जो भारत में लौह अयस्‍क की सबसे बड़ी उत्‍पादक है। इसकी अत्‍याधुनिक मशीनीकृत लौह अयस्‍क खानें छत्‍तीसगढ़ तथा कर्नाटक में स्थित हैं तथा इसका पंजीकृत कार्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में है। एनएमडीसी को विश्‍व के सबसे कम लागत वाले लौह अयस्‍क उत्‍पादकों में माना जाता है। यह भारत की एकमात्र मशीनीकृत हीरा खान का प्रचालन मध्‍य प्रदेश के पन्‍ना में करता है।

एनएमडीसी छत्‍तीसगढ़ में बैलाडीला क्षेत्र तथा कर्नाटक में बेल्‍लारी-होसपेट क्षेत्र के दोणिमलै में अपनी प्रमुख खानों से लगभग 45  एमटीपीए लौह अयस्‍क का उत्‍पादन कर रहा है। एनएमडीसी ने वित्‍त वर्ष 30 तक अपनी उत्‍पादन क्षमता 100 मिलियन टन करने की परिकल्‍पना की है।

एनएमडीसी के सभी खनन कॉम्‍प्‍लेक्‍स भारतीय खान ब्‍यूरो, खान मंत्रालय से पांच सितारा रेटिंग प्राप्‍त हैं जो उनके वैज्ञानिक एवं सुस्थिर खनन प्रणालियों का प्रमाण है।

एनएमडीसी का हैदराबाद में अपना एक अनुसंधान एवं विकास केंद्र है जिसे यूनिडो ने उत्‍कृष्‍टता का एक केंद्र माना है। एनएमडीसी की सभी खानें तथा अनुसंधान एवं विकास केंद्र आईएसओ तथा ईएमएस मान्‍यता प्राप्‍त हैं।

एनएमडीसी की परम्‍परा अपने स्‍टेक धारकों को दी गई वचनबद्धता एवं उनकी आशाओं से अधिक प्रदर्शन करने की रही है। अपने अस्‍तित्‍व के 65 से अधिक वर्षों के दौरान एनएमडीसी ने अपने प्रचालनों के आसपास के क्षेत्रों में निवास कर रहे समुदायों के जीवनस्‍तर में प्रगति लाने के सकारात्‍मक प्रयास किए हैं। एनएमडीसी के मूल दर्शन में यह समाहित है कि सामाजिक दायित्‍व सम्पत्ति सृजन प्रक्रिया और व्‍यावसायिक क्षमता में वृद्धि का एक अभिन्‍न अंग है, समाज को  समृद्ध बनाने में योगदान करता है तथा इसके द्वारा राष्‍ट्र निर्माण में योगदान करता है।

NMDC लिमिटेड (National Mineral Development Corporation Limited) भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) है। इसकी स्थापना 1958 में हुई थी। NMDC मुख्यतः लौह अयस्क (Iron Ore) का खनन करती है, और भारत में यह लौह अयस्क के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है।

मुख्य कार्य:

  • लौह अयस्क, हीरे और अन्य खनिजों का खोज और खनन
  • इस्पात उद्योग के लिए कच्चे माल की आपूर्ति
  • खनिज संसाधनों का विकास करना

मुख्यालय: हैदराबाद, तेलंगाना, भारत

कुछ प्रमुख खदानें:

  • बैलाडिला आयरन ओर माइंस (छत्तीसगढ़)
  • डोनिमलाई आयरन ओर माइंस (कर्नाटक)
  • पन्ना डायमंड प्रोजेक्ट (मध्य प्रदेश)

महत्वपूर्ण बातें:

  • NMDC भारत की अर्थव्यवस्था में खनिज क्षेत्र के माध्यम से बड़ा योगदान देता है।
  • यह कंपनी देश और विदेश दोनों जगह अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है।

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.

Categories

Category 1

Category 2

Category 3

Category 4

Category 5